करुणामाई संस्था द्वारा सर्वपितृ अमावस्या पर 457 लोगों की आत्मा की शांति हेतू विशाल भंडारे का हुआ आयोजन
पलवल
सर्वपितृ अमावस्या के इस अवसर पर आज करुणामाई संस्था द्वारा 457 लोगों की आत्मा की शान्ति के लिये आगरा चौक पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। आपको बता दें कि करुणामयी संस्था किसी परिचय का मोहताज नहीं है। करुणामाई संस्था एक जानी पहचानी संस्था है जिसकी पलवल में एक अलग ही पहचान है। करुणामयी संस्था को आरम्भ करने में और अब तक संस्था को बुलंदियों तक पहुंचाने में संस्थापक मनोज छाबड़ा का सबसे बड़ा योगदान रहा। मनोज छाबड़ा के नेतृत्व में संस्था ने लगभग 450 से ऊपर लावारिस शवों का पूरे हिन्दू रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्कार कराया गया। संस्कार करने के साथ-साथ संस्था द्वारा उनकी अस्थियों को भी विधिवत रूप से हरिद्वार जाकर मां गंगा जी में प्रवाहित किया गया। प्रवाहित करने से पहले हिंदू रिवाज अनुसार हवन यज्ञ करा कर अस्थियों को हरिद्वार ले जाया जाता रहा है।आज पितृपक्ष की अमावस्या पर विशाल भंडारे का आयोजन भी इस कड़ी का हिस्सा है।
भंडारे में सहयोग करने में करुणामयी संस्था के सदस्यों उमा शंकर गर्ग, सतीश गर्ग, कल्लु चौधरी, यतिन कालड़ा, रणधीर चौहान, उमेश पवार, मोहित कश्यप, नवीन कश्यप, पंकज भारद्वाज आदि का विशेष योगदान रहा।