सभी मिलकर पलवल को देश का सबसे साफ व सुंदर जिला बनाने का लें संकल्प - गौरव गौतम
खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम ने पलवल में विशेष स्वच्छता अभियान का किया शुभारंभ
स्वच्छता के मामले में लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारी होगा जिम्मेदार - गौरव गौतम
पलवल
खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि स्वच्छता जन-जन से जुड़ा मामला है और एक सामूहिक दायित्व है। यदि सभी जिलावासी मिलकर पलवल को देश का सबसे साफ, स्वच्छ व सुंदर जिला बनाने को संकल्प लें तो पलवल जिला एक दिन अवश्य ही स्वच्छता व सुंदरता के मामले में देश का अग्रणी जिला होगा। स्वच्छता अभियान में हर एक व्यक्ति की भागीदारी व सहयोग आवश्यक है। राज्य मंत्री गौरव गौतम सोमवार को जिला प्रशासन की ओर से पलवल के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों को साफ-सुथरा और स्वच्छ बनाने के लिए चलाए जा रहे विशेष स्वच्छता अभियान का शुभारंभ करने उपरांत आमजन से स्वच्छता की अपील कर रहे थे। प्रशासन की ओर से आज आगरा चौक से लेकर न्यू कालोनी तक स्वच्छता अभियान चलाया गया। उन्होंने स्वयं कूड़ा उठाने वाले वाहन को चलाते हुए शहर में जगह-जगह से कचरा एकत्रित किया। अनेक विविधताओं के बाद भी एकजुट रहना हमारे देश की एक विशिष्ट पहचान है।एकता और जन-भागीदारी की ताकत आज हमारे देश के विकास को गति दे रही है। सामूहिक इच्छाशक्ति से किसी क्षेत्र में किस तरह बदलाव लाया जा सकता है, इसका उदाहरण स्वच्छ भारत अभियान है। भारत को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने के लक्ष्य को पाने और स्थायी एवं सतत विकास को गति देने के लिए स्वच्छ भारत मिशन एक जन आंदोलन बनकर उभरा है। खेल राज्य मंत्री ने कहा कि हम सभी को व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ-साथ सामूहिक व सार्वजनिक स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना होगा। उन्होंने आम नागरिकों से आह्वान किया कि वे कचरा इधर-उधर न फेंकें, कचरा हमेशा नगर परिषद के कचरा एकत्रित करने वाली गाड़ी या डस्टबिन में ही डालें। घरों में कचरे का पृथक्करण करें, गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग डालें। दूसरों को भी कूड़ा-कचरा फैलाने से रोकें। पौधे लगाएं और उनकी देखभाल करें। एकल-उपयोग प्लास्टिक का इस्तेमाल कम से कम करें। अपने शहर में पार्कों, उद्यानों और हरित क्षेत्रों के निर्माण और संरक्षण में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि साफ-स्वच्छता रखने से खतरनाक बीमारियों और महामारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिला स्वच्छ होगा तो जिलावासी भी स्वस्थ होंगे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के मामले में लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होगा। उन्होंने कहा कि जहां से एक बार गंदगी साफ कर दी गई है वहां पर दोबारा गंदगी जमा नहीं होनी चाहिए।
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने जिलावासियों से आह्वान किया कि वे अपने जिला को साफ-सुथरा रखने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। जिला को साफ-स्वच्छ बनाने के लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ आम नागरिकों का योगदान बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से जिला में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत प्रतिदिन दोहपर 2 बजे से लेकर सायं 5 बजे तक स्वच्छता अभियान चलाकर चौक-चौराहों, सडक़ों और गली-मोहल्लों में साफ-सफाई की जाएगी। इस अभियान में सभी नागरिकों को सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता कार्य में जन साधारण के सहयोग की सदैव जरूरत रहती है। गली-मोहल्ले व शहर साफ-सुथरा रहे, इसके लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं। जिला को स्वच्छ व सभी को स्वस्थ रखने के लिए हर नागरिक को आगे आना होगा। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे जिला प्रशासन की इस मुहिम में भागीदार बनकर पलवल जिला को सुंदरता व स्वच्छता के मामले में पहले पायदान पर लाने का काम करें ताकि लोग सुंदरता के मामले में इंदौर की तरह पलवल की मिसाल दें। उन्होंने कहा कि जिला को गंदगी के ढ़ेरों सहित जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए आमजन का सहयोग बहुत जरूरी है तभी हम अपने पलवल जिला को बेहतर बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि एनजीओ को भी इस कार्य में बढ़चढ़कर भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी, कार्यकारी अधिकारी नप सुनील कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।