धर्मसिंह पांचाल बने, पांचाल विश्वकर्मा सेवा समिति जिला पलवल के प्रधान

धर्मसिंह पांचाल बने, पांचाल विश्वकर्मा सेवा समिति जिला पलवल के प्रधान
पांचाल धर्मशाला में पांचाल समाज के लोग चुनावी बैठक करते हुए।

पलवल
पांचाल विश्वकर्मा सेवा समिति पलवल का बीती सांय को चुनाव सम्पन्न हुआ। जिसमें धर्मसिंह पांचाल को सर्वसम्मति से प्रधान चुन लिया गया इसके अतिरिक्त रणवीर सिंह पांचाल को उपप्रधान, महेश वीर को सचिव, दयानंद तंवर को सचिव, महेश चौहान को कोषाध्यक्ष, बनाया गया है। ठंडाई रावत, श्याम लाल पांचाल, जय नारायण, महावीर तंवर, गोपाल पांचाल, जयलाल पांचाल को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है। नवनियुक्त प्रधान धर्मसिंह पांचाल ने कहा है कि बिरादरी ने जो उन पर विश्वास जताया है, उस पर वे खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे। उन्होने बताया कि उनका पहला कार्य पांचाल समाज में शिक्षा को बढ़ावा देना होगा, जिसमें पांचाल समाज की बहन बेटियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, क्योंकि बिना शिक्षा के कोई भी समाज आगे नही बढ़ सकता।