भ्रष्टाचार व कोताही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं - चंद्र मोहन एसपी पलवल

भ्रष्टाचार व कोताही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं - चंद्र मोहन एसपी पलवल
कैंप थाना पलवल में पुलिस अधीक्षक पलवल चंद्र मोहन आईपीएस शिकायत निवारण शिविर में लोगों की शिकायतों को सुनते हुए।
💡
लापरवाही बरतने पर एक एसआई, एक ए एसआई तथा एक हेड कांस्टेबल के खिलाफ कार्यवाही के आदेश

पलवल
जिला भर में अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में और तेजी लाए तथा गैर कानूनी धंधा करने वालो के खिलाफ सख्ती से निपटा जाए। उक्त निर्देश पुलिस अधीक्षक पलवल चंद्र मोहन, आईपीएस ने थाना कैंप पलवल में आयोजित शिकायत निवारण शिविर की अध्यक्षता करते हुए वहां उपस्थित पर्यवेक्षण अधिकारी, थाना एवं क्राइम यूनिट प्रबंधकों को दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने थाना कैंप पलवल से सम्बन्धित क्राइम डायरी पर विस्तार से चर्चा की और अपराध तथा अपराधियों पर अंकुश लगाने की कड़ी हिदायत दी। उन्होंने कहा कि आमजन से मैंत्रिपूर्ण व्यवहार करें और अपराध और अपराधियों से सख्ती से निपटें।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शिकायत निवारण शिविर कार्यक्रम का उद्देश्य जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है तथा आमजन का पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करना है। इसका उद्देश्य गैर जिम्मेवार पुलिस अधिकारियों की जवाब देही सुनिश्चित करना भी है। पुलिस का लक्ष्य जनता की सुरक्षा व सेवा है। कार्यक्रम में उपस्थित जनता ने बारी-बारी अपनी शिकायतें रखीं। पीड़ितों की समस्याएं सुनने के बाद संबंधित अधिकारियों से मामले की जानकारी ली तथा शीघ्र कार्रवाई का निर्देश दिया। आज आयोजित शिविर में 41 शिकायतें आई। जिनमें से असावटा निवासी पीड़ित जोगेंद्र ने बताया कि उसके पिता के साथ वर्ष 2023 में हुए एक्सीडेंट मामले में पुलिस ने अभी तक चालान नहीं दिया है जिस पर संज्ञान लेते हुए दो दिन के अंदर चालान देने के निर्देश दिए हैं। जवाहर नगर पलवल निवासी पीड़ित देवराज ने उसके घर में हुई चोरी का मामला बताया जिस पर उसकी जाँच डिटेक्टिव सेल को सौंपी गई है। शिविर में आई लगभग सभी शिकायतों का समाधान किया गया है। यह पुलिस की कार्यक्षमता और कार्रवाई को दर्शाता है। उन्होने बताया कि काम में लापरवाही व कोताही मिलने पर जहाँ एक SI, एक ASI तथा एक हेड कांस्टेबल के खिलाफ विभागीय के कार्यवाही के आदेश दिए है वहीं 3 ASI को अच्छा कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र रिवॉर्ड की घोषणा भी की गई है।